लखनऊ, । आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने के आरोपी प्रयागराज के बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन, कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ कई वैज्ञानिक साक्ष्य भी शामिल किए गए हैं। यह चार्जशीट जल्दी ही कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। इस पर्चा लीक प्रकरण में अब तक तीन चार्जशीट 21 लोगों के खिलाफ दाखिल की जा चुकी है।
इसी साल फरवरी में आयोजित हुई आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में एक लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा का पर्चा लीक हो गया था। इसके बाद ही शासन ने एसटीएफ को पर्चा लीक मामले की जांच सौंपी थी। डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह और उनकी टीम ने जांच के दौरान ही मास्टरमाइन्ड भोपाल निवासी राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल, डॉ. शरद पटेल, सुभाष प्रकाश और बिशप जॉनसान गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन समेत 26 आरोपितों की अलग-अलग समय पर गिरफ्तारी की। इन आरोपितों में शामिल प्रयागराज की पारुल सोलोमन, कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ कई साक्ष्य मिले। इन साक्ष्यों के आधार पर ही चार्जशीट तैयार कर ली गई है।
पारुल सोलोमन समेत 26 आरोपितों की अलग-अलग समय पर गिरफ्तारी की। इन आरोपितों में शामिल प्रयागराज की पारुल सोलोमन, कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ कई साक्ष्य मिले। इन साक्ष्यों के आधार पर ही चार्जशीट तैयार कर ली गई है।