बरेली के फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। छुट्टी के बाद स्कूल से घर जा रही स्कूटी सवार महिला शिक्षामित्र और अनुदेशक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।
बरेली के फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर हरियाणा की रोडवेज बस की टक्कर के बाद बस के बंफर में फंसकर स्कूटी करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला शिक्षामित्र पंकज शर्मा (48) और अनुदेशक रूचि शर्मा (30) की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी के बाद बुधवार दोपहर को दोनों स्कूटी से घर लौट रही थीं।
लेखपाल कॉलोनी निवासी पंकज शर्मा पत्नी भूदेव शर्मा संविलियन विद्यालय निवड़िया में शिक्षामित्र थीं। शाहजहांपुर के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी अनुदेशक रुचि शर्मा पत्नी ललित शर्मा उसी स्कूल में अनुदेशक थीं। बुधवार को छुट्टी के बाद दोनों फतेहगंज पूर्वीं आ रही थीं।
- APAAR पर RTI का आया यह जवाब
- रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को प्रशिक्षण प्रदान करने के संबंध में
- Primary ka master: गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने के संबंध में।
- 8वें वेतन आयोग : जानें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला और पूरी जानकारी
- UPPCL: यूपी में बिजली की नई दरों का प्रस्ताव: सुबह होगी सस्ती, रात में पड़ेगी भारी, उपभोक्ताओं की बढ़ेगी चिंता
तेज रफ्तार से आ रही थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उचसिया मोड़ पर शाहजहांपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद स्कूटी बस के बंफर में फंस गई थी। चालक ने बस नहीं रोकी। इससे बंफर में फंसकर स्कूटी 100 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसा देख लोगों की रूह कांप गई थी।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर जैसे-तैसे बस को रुकवाया। हेलमेट होने के बावजूद पंकज को गंभीर चोटें आईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल रुचि शर्मा को बरेली के अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।