मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने धनतेरस, भाईदूज व छठ पूजा को देखते हुए पूरे प्रदेश को 15 नवंबर तक कटौती मुक्त अनवरत बिजली सप्लाई देने का आदेश जारी किया है। बिजली सप्लाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए पावर कारपोरेशन तथा सहयोगी वितरण डिस्कॉमों ने व्यापक तैयारियां की हैं।
कारपोरेशन स्तर पर पूर्व अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए समस्त वितरण निगमों में कन्ट्रोल रूम क्रियाशील किया है। जहां पर उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कारपोरशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की लगातार मानीटरिंग करेंगे। बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर-1912 पर भी लोग सम्पर्क कर सकते हैं।
- 187 प्रभारियों को प्रधानाचार्य पद का वेतन देने का आदेश
- सर्वोदय विद्यालयों में रखे जाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक
- आधार से धोखाधड़ी की आशंका कम
- बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही मिलेगी छात्रवृत्ति
- पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अफसरों के तबादलों पर 6 जनवरी तक रोक
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 1912 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त बिजली दी जाए। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें। साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें।
स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक कराएं। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में तत्काल विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की व्यवस्था रहे। अधिकारी और कर्मचारी अपना फोन जरूर उठाएं।