लखनऊ : स्कूलों में आयोजित होने वाली निपुण मूल्यांकन परीक्षा में सख्ती की जाएगी। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थी जिस ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे उसे अब दो महीने तक सुरक्षित रखना होगा। विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान इसकी जांच की जाएगी। शिक्षाधिकारी ओएमआर शीट के अनुसार छात्रों से सवाल-जवाब कर सकते हैं। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
- उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर हुआ आदेश,,अब किसी भी सी. बी. एस. बैंक शाखा में संचालित हो सकेगा मध्यान्ह भोजन निधि का खाता👆🏻
- ब्रिज कोर्स के लिए कमेटी गठित:👉30 दिन में ब्रिज कोर्स पर अपनी रिपोर्ट देगी कमेटी..!
- ज्ञापन : परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक अवकाश बढ़ाने एवं विद्यालय समय परिवर्तन किए जाने के संबंध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 डीबीटी के अन्तर्गत धनराशि ट्रांसफर के संबंध में
- Primary ka master: शिक्षिका को शिकायत मामले में मिली क्लीन चिट
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। स्कूलों में 18 नवंबर से 23 नवंबर तक परीक्षाएं कराए जाने के लिए समय सारिणी घोषित की जा चुकी है। बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर गोले भरकर विद्यार्थी देंगे। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट को परख एप पर अपलोड किया जाएगा। वहीं प्रत्येक छात्र की ओएमआर शीट को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में नकल न हो इसके लिए सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी उड़ाका दस्ता गठित करेंगे। सभी जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रश्नपत्र तैयार करेंगे। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पूर्व प्रधानाध्यापक प्रश्नपत्र के सीलबंद लिफाफे खोलेंगे और विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। केंद्र सरकार ने वर्ष
2026-27 तक विद्यार्थियों को गणित व भाषा में दक्ष बनाकर विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सभी ब्लाक में जिन पांच-पांच शिक्षकों को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बनाया गया है, उनमें प्रत्येक को 10-10 स्कूलों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया है।