ज्ञानपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 में नौवीं और 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 30 अक्तूबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी 2025 में होगी। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
- 69000 शिक्षक भर्ती : फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, नहीं हो सुनवाई, अगली डेट 19 नवंबर प्रस्तावित
- जनपद में छात्र उपस्थिति और एमडीएम पंजिका को ऑनलाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है , देखें यह आदेश
- 16 नवंबर का इस जनपद में अवकाश घोषित , देखें आदेश
- UPSSSC कार्यक्रम हुआ जारी, देखें एग्जाम डेट
- वर्ष 2023-24 के स्थल परिवर्तन अनुमोदित एवं अन्य वर्षों के अनारम्भ/अवशेष निर्माण कार्यो वाले विद्यालयों में निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में।
इच्छुक छात्र-छात्राओं के अभिभावक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाकर सात अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छठवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए सात अक्तूबर तक अंतिम तिथि तय की गई थी।