उन्नाव। शिक्षिकाओं की आपसी अनबन में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बाजपेई खेड़ा सिकंदरपुर कर्ण का ताला बंद रहा। कई दिनों से चल रही तनातनी इस कदर बढ़ी कि प्रधान शिक्षिका ने गेट का ताला न खोलकर सभी शिक्षकों व बच्चों को बाहर खड़ा रहने पर मजबूर कर दिया। आरोप लगाया कि स्कूल में हो रही मनमानी की बीएसए और बीईओ से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। बीईओ ने समझाकर दो घंटे बाद स्कूल का संचालन शुरू कराया। ग्राम प्रधान विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि एक साल से स्कूल में पढ़ाई की जगह केवल शिक्षिकाओं में वाद-विवाद ही चल रहा है।
ये भी पढ़ें – डीडीयू गोरखपुर : दशहरा के उपलक्ष्य में अब 04 दिनों तक रहेगी छुट्टी, पहले थी एक दिन, इस कारण बढ़ी छुट्टियां
ये भी पढ़ें – PTM बैठक का शासन का आदेश
मौजूदा समय में 40 छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए चार शिक्षिकाओं का स्टॉफ है। इसमें प्रधान शिक्षिका, सहायक शिक्षिका व शिक्षामित्र के बीच अक्सर अनबन रहती है। मंगलवार को विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि प्रधान शिक्षिका ने सुबह स्कूल गेट का ताला ही नहीं खोला। इससे स्टाफ और बच्चे बाहर खड़े ताला खुलने का इंतजार करते रहे।
मामले की सूचना बीआरसी पर बीईओ को मिली। बीईओ ने फोन से शिक्षिका को समझा बुझाकर ताला खुलवाया। करीब 10 बजे स्कूल गेट खुला। बीईओ अरुणोदय कुमार ने बताया कि शिक्षिकाओं व शिक्षामित्र में आने जाने, पठन पाठन व अन्य कार्यों को लेकर तनातनी रहती है। अब प्रधान शिक्षिका को समझाकर स्कूल खुलवाया दिया गया और सभी को सामंजस्य के साथ स्कूल संचालन को कहा गया है। बाकी रिपोर्ट बीएसए को भेजूंगा।