लखनऊ, । दीपावली से पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के लिए एक और खुशखबरी है। 31 अक्तूबर को दीपावली के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यरत आशा एवं आशा संगिनियों को प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान प्रत्येक दशा में 25 अक्टूबर तक निर्गत करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी कर दिए। प्रदेश की समस्त आशा एवं आशा संगिनियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों के हिसाब से अपने वाउचर को शीघ्र ब्लाक स्तर पर जमा कराते हुए डिजिटल (बीसीपीएम-एएमआईएस पोर्टल) माध्यम से सितंबर तक लंबित भुगतान एवं अक्तूबर का भुगतान 25 अक्तूबर तक प्रत्येक दशा में कराते हुए फैम्स पोर्टल पर अंकन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इससे पूर्व मिशन निदेशक द्वारा एनएचएम यूपी के सभी संविदा कर्मियों के परस्पर तबादले का आदेश जारी किया था।