मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति की प्रभावी निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा। नारी सुरक्षा, सशक्तीकरण व सम्मान को प्रश्रय देने के लिए चलाए जाने वाले विशेष अभियानों पर इस पोर्टल के जरिए नजर रखी जाएगी।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
मिशन शक्ति 5.0 के तहत विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की विवेचना और उनके डाटाबेस संकलन के लिए गृह विभाग की जरूरतों के अनुसार इस वेब पोर्टल का विकास किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सिस्टम्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीडेस्को) द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। यह वेब पोर्टल डैशबोर्ड की तरह काम करेगा तथा इसे रोल बेस्ड यूजर मैनेजमेंट, मास्टर क्रिएशन, रिपोर्टिंग व डाटा इनपुट मॉड्यूल समेत समरी, स्टेट्स व इवेंट अपलोड रिपोर्ट समेत कई खूबियों से लैस किया जाएगा।