लखनऊ। राज्य सरकार गांधी जयंती पर दो अक्तूबर को सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कराएगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को सोमवार को निर्देश भेज दिया है। निर्देश में कहा गया है कि 155वें गांधी जयंती समारोह पर सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
सभी कार्यालयों, स्कूलों और संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में प्रात नौ बजे महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद उनके जीवन संघर्ष, उनके देश सेवा के बारे में लोगों को जानकारियां दी जाएंगी।
- Teacher diary: दिनांक 20 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- ट्रक की टक्कर से सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षिका समेत दो की मौत
- मतदाताओं की पहचान का काम पुलिस का नहीं : चुनाव आयोग
- 73 हजार पेंशनर्स को तत्काल मिलेगा बढ़ा महंगाई भत्ता
- सेवानिवृत्त कर्मचारी पर नहीं कर सकते अनुशासनात्मक कार्रवाई : सुप्रीम कोर्ट
राज्य सरकार ने महिलाओं, पुत्रियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जमींदारी विनाश एवं भूमि सुधार अधिनियम के प्रावधानों में संशोधन कर उनके अधिकारियों को संरक्षित किया है। राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, महिला हेल्प लाइन, निराश्रित महिला पेंशन, मिशन शक्ति, महिला समूहों, बीसी सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आदि योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभाविंत कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिलाओं और बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में यह भी कहा है कि राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसलों, विकासपरक और कानून-व्यवस्था के संबंध में स्थिति स्पष्ट है। आमजन के विकास, उनकी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के संबंध में सरकार अत्यंत संवेदनशील है। इसकी जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।
देखें सबंधित शासनादेश 👇