*समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें । उक्त पत्र ईमेल द्वारा पूर्व में प्रेषित किया गया है ।
अवगत कराना है कि *शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन हेतु संशोधित लक्ष्य जारी किए गए हैं, जिसके क्रम में संशोधित शासनादेश जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है । उक्त के दृष्टिगत D El Ed प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन पूर्व निर्धारित तीन चरणों के स्थान पर अब केवल दो चरणों में अर्थात माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में किया जाना प्रस्तावित है ।*
*अतः अपने स्तर से सर्वसंबंधित को अवगत करने का कष्ट करें।*
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*
- नवविकसित मॉड्यूल को लागू किए जाने के संबंध में
- समग्र शिक्षा अन्तर्गत निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश।
- दिनांक 30जून/31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त होने वाले उ0प्र0 राज्य सरकार के कार्मिकों की सेवानिवृत्त की तिथि (30 जून/31 दिसम्बर) के ठीक अगले दिन अर्थात 01 जुलाई/01 जनवरी को वेतनवृद्धि नियत होने पर ऐसे कार्मिकों की पेंशन की गणना हेतु एक नोशनल वेतनवृद्धि जोड़ा जाना।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों के सेवानिवृत्तिक देयकों के भुगतान से सम्बंधित सूचना गूगल शीट पर फीड कराने एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में।
- जनपद के भीतर ही नवीन विद्यालय संविदा नवीनीकरण हेतु अंशकालिक अनुदेशकों का द्वितीय चरण में NIC लखनऊ द्वारा जारी सूची के सत्यापन /परीक्षण के सम्बन्ध में
- प्रदेश के राजस्व ग्रामों में साफ – सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में
- पीएमश्री स्कूलो में आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 5000 रुपये की लिमिट जारी
- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिवस के अवसर पर 18-25 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में।