जिलाधिकारी महोदय की अनुमति दिनांक 16.10.2024 के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि महोदय द्वारा रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23.10.2024 दिन बुद्धवार को प्रातः 09:00 बजे से आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय (डायट परिसर) ज्ञानपुर में प्रारम्भ होगा। उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त प्रतियोंगिता में भाग लेने हेतु आप द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार सम्बन्धित रसोईयों को सूचित करना सुनिश्चित करें कि वे प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पूर्ण तैयारी के साथ यथा भोजन बनाने हेतु स्कूल से आवश्यक बर्तन तथा ऐप्रेन, ग्लब्स व हेड कैप आदि के साथ उक्त तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित समय पर प्रारम्भ किया जा सके। आपको यह भी निर्देशित किया जाता है कि सम्बंधित विद्यालय के प्र०अ०/ इं०प्र०अ० अपने साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रसोइयों के साथ उपस्थित रहेगें। विलम्ब की दशा में अथवा प्रतियोगिता में समय से उपस्थित न होने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। आप समस्त उक्त प्रतियोगिता में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने विकास खण्ड के रसोईयों की उपस्थिति सुनिश्चित करेगें
116
previous post