परिषदीय स्कूलों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक दिवाली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं, लेकिन माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ 30-31 अक्तूबर को ही अवकाश है। एक नवंबर (शुक्रवार) को माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है। इसे
लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। दरअसल, 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगातार त्योहार हैं। इससे

- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”
न सिर्फ बेसिक, बल्कि कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है। पर, एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। इस दिन कार्तिक अमावस्या है। शिक्षकों व अभिभावकों का कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दिवाली पर अपने घर नहीं
जा पाएंगे। ऐसे में एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित की जाए।
उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखकर एक नवंबर को छुट्टी घोषित करने की मांग की है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि छुट्टियां सरकारी कैलेंडर के अनुसार निर्धारित हैं। अभी एक नवंबर की छुट्टी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है