उन्नाव। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अक्तूबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। इसके बाद भी समस्याएं हल नहीं हुईं तो दो दिसंबर से शिक्षण कार्य बाधित करेंगे। जेल भरो आंदोलन का भी ऐलान किया।
माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को जागरूक और एकजुट करने के लिए पदाधिकारियों के साथ भ्रमण पर निकले संघ के प्रदेशीय मंत्री रमाशंकर मिश्र मुन्ना ने बताया कि शिक्षकों की मांगों पर सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। इससे शिक्षकों में असंतोष है। शिक्षकों को प्राप्त सेवा सुरक्षा पर अमल करने,
पदोन्नति पर रोक हटाने, प्रधानाचार्य को कार्यकारी पद का वेतन देने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने और केंद्रीय कर्मचारियों की भांति आवासीय भत्ता देने की मांग काफी समय से लंबित है।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
सरकार से आठवें वेतन
आयोग के गठन की अधिसूचना जारी करने की भी मांग की जा रही है। उन्होंने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर, डीसीकेएम इंटर कॉलेज गंजमुरादाबाद, सीपीटीएन इंटर कॉलेज ऊगू और सुभाष इंटर कॉलेज बांगरमऊ का दौरा कर आंदोलन में शामिल होने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया। उनके साथ जंग बहादुर सिंह, प्रशांत पाल, बीबी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।