संतकबीरनगर, संतकबीरनगर जिले के बेसिक शिक्षकों को दिवाली से एक सप्ताह पहले ही डीए और बोनस का भुगतान मिल गया। इससे शिक्षकों में खुशी पर्व की तैयारी को लेकर खुशी है। ऐसा हो पाया है लेखाधिकारी बेसिक अभिनय सिंह की सक्रियता से। शासनादेश जारी होने के महज छह घंटे के भीतर ही शिक्षकों को डीए का भुगतान करते हुए लेखाधिकारी ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

- इस हफ्ते सताएगी गर्मी, चार दिन हीटवेव का अलर्ट
- स्कूल में बच्चों के सामने जाम छलकाने पर दो शिक्षक सस्पेंड
- फोनपे के जरिए यूपीआई लेन-देन में हुई परेशानी
- बच्चों के प्रवेश की सूचना पोर्टल पर दें
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के हिंदी के प्रश्नों पर की आपत्ति
लेखाधिकारी बेसिक अभिनय सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को दोपहर बाद 2.30 बजे डीए बढ़ोत्तरी के भुगतान के संबंध में आदेश जारी हुआ। आदेश जारी होते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया। दो घंटे के भीतर लेखा कार्यालय से कार्य पूरा करते हुए भुगतान के लिए बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत कर दिया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल व ट्रेजरी के जिम्मेदारों ने तेजी दिखाते हुए तत्काल अप्रूव कर दिया। इसके बाद रात तक शिक्षकों के खाते में डीए का धन पहुंच गया। डीए बढ़ोत्तरी का भुगतान एक जुलाई से सितम्बर माह तक के बकाया का किया गया है। डीए भुगतान सभी नौ ब्लाक के शिक्षकों को मिल गया।