संतकबीरनगर, संतकबीरनगर जिले के बेसिक शिक्षकों को दिवाली से एक सप्ताह पहले ही डीए और बोनस का भुगतान मिल गया। इससे शिक्षकों में खुशी पर्व की तैयारी को लेकर खुशी है। ऐसा हो पाया है लेखाधिकारी बेसिक अभिनय सिंह की सक्रियता से। शासनादेश जारी होने के महज छह घंटे के भीतर ही शिक्षकों को डीए का भुगतान करते हुए लेखाधिकारी ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
लेखाधिकारी बेसिक अभिनय सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को दोपहर बाद 2.30 बजे डीए बढ़ोत्तरी के भुगतान के संबंध में आदेश जारी हुआ। आदेश जारी होते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया। दो घंटे के भीतर लेखा कार्यालय से कार्य पूरा करते हुए भुगतान के लिए बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत कर दिया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल व ट्रेजरी के जिम्मेदारों ने तेजी दिखाते हुए तत्काल अप्रूव कर दिया। इसके बाद रात तक शिक्षकों के खाते में डीए का धन पहुंच गया। डीए बढ़ोत्तरी का भुगतान एक जुलाई से सितम्बर माह तक के बकाया का किया गया है। डीए भुगतान सभी नौ ब्लाक के शिक्षकों को मिल गया।