शिक्षा निदेशक के पत्र के बाद विभाग ने शुरू की कवायद
बलिया। उच्च न्यायालय में लंबित वादों की आड़ में वेतन लेने वाले जिले के तदर्थ शिक्षकों के खिलाफ विभाग सख्त हो गया है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव ने पत्र जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक को हाईकोर्ट द्वारा वेतन भुगतान किए जाने के आदेश के विरुद्ध ससमय विशेष अपील का निर्देश दिया है। चेताया है कि ऐसा नहीं करने पर डीआईओएस व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
- उत्तर प्रदेश में 75 जनपदों में कुल 8 आकांक्षी जनपद निम्न हैं.. देखें 👇
- अप्रैल 2025 इको क्लब गतिविधि👆🏻
- जॉब अलर्ट: जानिए किन किन विभागों में निकली नौकरियां और कैसे करें आवेदन
- भारत में महंगाई भत्ते (DA) की वृद्धि: एक विश्लेषण
- UP : आलू से किसानों की आय होगी दोगुनी: योगी सरकार ला रही यह नया प्लान
बता दें कि जिले के 613 माध्यमिक स्कूलों में सौ से अधिक तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति है। इनमें

से अधिकांश कोर्ट के आदेश पर वेतन का लाभ ले रहे है। जबकि शासनादेश है कि वर्ष 2000 के पश्चात संस्था प्रबंधतंत्र द्वारा रखें गए शिक्षकों के वेतन आदि का भुगतान प्रबंध तंत्र द्वारा किया जाएगा। डीआईओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) का पत्र प्राप्त हुआ है और उसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही हाईकोर्ट के आदेश पर वेतन भुगतान प्राप्त करने वाले तदर्थ शिक्षकों के खिलाफ उच्च न्यायालय में विशेष अपील याचिका दायर की जाएगी