लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि देश भर में महंगाई बढ़ रही है। इससे मध्यम श्रेणी का वर्ग काफी पीड़ित है। उनके लिए बच्चों पढ़ाई व अन्य व्यवस्थाएं करना संभव नहीं हो पा रहा है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/09/images-3-1.jpeg)
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नियुक्त शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष पर्यन्त विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।
- 25 बेसिस पॉइंट घटने पर कितनी ईएमआई?
- निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 को
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आरक्षण की सूचना के सम्बन्ध में।
ऐसे में केंद्र सरकार कर्मचारियों को एक जुलाई से देय महंगाई भत्ते की किस्तों का आदेश जारी करे। साथ ही महंगाई पर भी रोक लगाएं। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की चार-किस्त नहीं दी गई है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि इसका प्रभाव आगामी चुनाव में सत्ताधारी दल को उठाना पड़ेगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार रावत, सतीश कुमार पांडेय व उप महासचिव अतुल मिश्रा ने प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि बैठकर अगर हल नहीं निकाला गया तो नवंबर के अधिवेशन में बड़े आंदोलन का निर्णय होगा जिसकी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी