लखनऊ, राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, निकाय कर्मियों सहित अन्य को दीवाली से पहले ही वेतन देने के आदेश जारी किए गए हैं। पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों को भी 30 अक्तूबर तक पेंशन भुगतान होगा। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने सभी डीएम, कोषाधिकारियों को आदेश जारी किया है।

- News : महिला ने मात्र तीन सेकंड में लांघी तीन देशों की सीमा
- स्क्रीनिंग परीक्षा में अब विस्तृत उत्तरीय प्रश्न, राजकीय डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में बदलाव
- विधानसभा में दिए अर्जुन के भाषण का वीडियो वायरल
- Primary ka master: बेटी पढ़ाओ: उच्च शिक्षा में अबकी और बढ़ गई बेटियों की संख्या
- पदावनति के बाद फिर से दंड अवैध
अक्तूबर को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, और तीन नवंबर को भाई दूज,चित्रगुप्त जयंती का सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों , कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन,कोषागारों से पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों को भुगतान करने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है।