लखनऊ, राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, निकाय कर्मियों सहित अन्य को दीवाली से पहले ही वेतन देने के आदेश जारी किए गए हैं। पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों को भी 30 अक्तूबर तक पेंशन भुगतान होगा। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने सभी डीएम, कोषाधिकारियों को आदेश जारी किया है।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
अक्तूबर को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, और तीन नवंबर को भाई दूज,चित्रगुप्त जयंती का सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों , कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन,कोषागारों से पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों को भुगतान करने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है।