मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद छोड़कर आगे बढ़ेगी प्रक्रिया, आयोग ने 2567 पदों का जारी किया आरक्षण, परिणाम जल्द
लखनऊ। प्रदेश में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तहत चल रही 2693 पदों की भर्ती प्रक्रिया में 126 पद खाली रखे गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 126 पद छोड़कर 2567 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। आयोग ने संशोधित पदों के सापेक्ष आरक्षण तय कर दिया है। जल्द ही परिणाम जारी किया जाएगा।
विभाग के अधियाचन पर आयोग ने 2022 में मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए थे। इसके बाद 2023 में लिखित परीक्षा हुई थी। इसी बीच
विभाग के संविदाकर्मी भर्ती को लेकर हाईकोर्ट चले गए। उनका कहना था कि उनके पदों को भी शामिल करके पद विज्ञापित किए गए हैं। इस पर हाईकोर्ट ने भर्ती पर स्टे कर दिया था।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि मामले में आयोग ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा। जहां से हमें 126 पदों को खाली रखते हुए बाकी 2567 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति मिली है। इसी क्रम में विभाग से संशोधित पदों के सापेक्ष जारी आरक्षण को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आयोग आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही लिखित परीक्षा का परिणाम भी जारी करेगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद मुख्य सेविका भर्ती के 126 पदों को कम कर दिया है। अब 2693 के स्थान पर 2567 पदों पर भर्तियां होंगी। आयोग ने इसके आधार पर आरक्षित पदों का ब्यौरा गुरुवार को जारी कर दिया है। कुल पदों में 1027 अनारक्षित, अनुसूचित जाति 540, अनुसूचित जनजाति 51, अन्य पिछड़ा वर्ग 693, ईडब्ल्यूएस के 256 पद हैं।
- Teacher diary: दिनांक 22 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- आंगनबाड़ी केंद्र है या गांव का खलिहान
- बच्चों के इंटरनेट चलाने पर ढाई अरब रुपये जुर्माने का प्रस्ताव
- सलाह: डिजिटल कंटेंट को बच्चों का अभिभावक न बनने दें
- सहमति वाला रिश्ता शादी तक न पहुंचना अपराध नहीं… सिर्फ ब्रेकअप पर नहीं चल सकता मुकदमा
इनमें क्षैतिज आरक्षण के आधार पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 51, दृष्टिहीनता एवं कम दृष्टिहीनता, बधिर एवं श्रवण शक्ति ह्रास, कुष्ठ, एसिड, बौनापन, आक्रमण पीड़ित और मांसपोशीय दुष्पोषण सहित चलने में निशक्कता के 34-34 पद हैं। भूतपूर्व सैनिक 128 और उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए 51 पद हैं। महिला अपने वर्ग के पात्र होंगी। इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट ँ३३स्र२//४स्र्र२२२ू.ॅ५.ल्ल पर देखी जा सकती है।