महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन करने का समय नहीं है। शासन के निर्देश थे कि प्रत्येक परिषदीय स्कूल खेल-कूद संबंधित विवरण यूडायस व जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) पर अपलोड करें। सभी स्कूलों को इसके निर्देश बीएसए की तरफ से भी दिए गये, लेकिन अनुपालन सिर्फ 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों ने ही की है जबकि जिले में 1705 परिषदीय स्कूलों का संचालन है।
- परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2025
- तमिलनाडु की SLP पर सुप्रीम कोर्ट में डेट 7 जनवरी👇
- स्वामित्व योजनान्तर्गत तैयार की गयी संपत्ति कार्ड/घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 के संबंध में।
- अष्टम राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता दिनांक-27.12.2024 को आयोजित कराने के संबंध में।
- डीएलएड 2024 में एडमिशन के लिए यहाँ से जाने अपनी स्टेट रैंक👇
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों से खेल संसाधनों का विवरण लगभग एक माह पहले मांगा गया था। शिक्षा महानिदेशक स्तर से इसके लिए आदेश जारी किए गये थे जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को अनुपालन के लिए कहा था। इस फीडिंग में स्कूल में खेलकूद सामग्री, खेल मैदान, खेल शिक्षक व बच्चों की रुचि किन खेलो में अधिक है इसकी जानकारी फीड करनी थी। इस जानकारी से उद्देश्य था कि जहां संसाधन, खेल मैदान और शिक्षक नहीं हैं वहां के लिए कुछ व्यवस्था बनाई जाए जिससे बच्चों की रुचि खेलकूद के प्रति बढ़ाई जाए और आने वाली समस्याओं को दूर किया जाए।