महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन करने का समय नहीं है। शासन के निर्देश थे कि प्रत्येक परिषदीय स्कूल खेल-कूद संबंधित विवरण यूडायस व जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) पर अपलोड करें। सभी स्कूलों को इसके निर्देश बीएसए की तरफ से भी दिए गये, लेकिन अनुपालन सिर्फ 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों ने ही की है जबकि जिले में 1705 परिषदीय स्कूलों का संचालन है।
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप
- नोशनल वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में
- बच्चों को ठंड लगी तो प्रधानाध्यापक और बीईओ भी होंगे जिम्मेदार
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालय में पार्टी करने और शराब पीने का लगाया आरोप
- Primary ka master: बेसिक स्कूल नहीं कर रहे विभागीय आदेश का पालन
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों से खेल संसाधनों का विवरण लगभग एक माह पहले मांगा गया था। शिक्षा महानिदेशक स्तर से इसके लिए आदेश जारी किए गये थे जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को अनुपालन के लिए कहा था। इस फीडिंग में स्कूल में खेलकूद सामग्री, खेल मैदान, खेल शिक्षक व बच्चों की रुचि किन खेलो में अधिक है इसकी जानकारी फीड करनी थी। इस जानकारी से उद्देश्य था कि जहां संसाधन, खेल मैदान और शिक्षक नहीं हैं वहां के लिए कुछ व्यवस्था बनाई जाए जिससे बच्चों की रुचि खेलकूद के प्रति बढ़ाई जाए और आने वाली समस्याओं को दूर किया जाए।