प्रयागराज। आयोग के बाहर प्रदर्शन की घोषणा कई दिनों से चल रही थी। इसे लेकर पुलिस भी पूरी तैयारी में थी। आयोग कार्यालय के आसपास का इलाका रविवार रात से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सुबह आरएएफ भी लगाकर आयोग की ओर आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई। हालांकि प्रदर्शनकारियों की रणनीति के आगे घेराबंदी धरी रह गई। छात्राओं के आगे होने से सुरक्षाकर्मी असहज हुए और इसी पल छात्र सुरक्षा घेरा तोड़कर आयोग की ओर कूच कर गए। 11 नवंबर को आयोग पर प्रदर्शन संबंधी पोस्ट पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इसे देखते हुए पुलिस ने भी अपनी ओर से पुख्ता तैयारी करने का पूरा प्रयास किया।
रात में ही स्टेनली रोड पर लोकसेवा आयोग चौराहे के पास और पत्रिका चौराहे के पास बैरिकेडिंग कर दी गई। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए थी। सोमवार सुबह आरएएफ भी बुला ली गई और आयोग चौराहे पर बैरिकेडिंग कर उन्हें मुस्तैद किया गया। साथ फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया।
सुबह 10 बजे के करीब छात्रों का आयोग चौराहे पर पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद हर बीतते पल के साथ प्रतियोगियों की भीड़ बढ़ती गई। 11:30 बजे प्रतियोगियों का हजारों की संख्या में आयोग चौराहे पर जमावड़ा हो चुका था।
प्रतियोगियों ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। काफी देर तक पुलिस से नोकझोंक चलती रही। इसके बाद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।