प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक अधिकारी (एआरओ)-2023
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि पर अगले – माह तक निर्णय ले सकता है। इसको – लेकर आयोग ने कवायद शुरू कर ■ दी है। परीक्षा का प्रारूप तय करने – को लेकर गठित समिति परीक्षार्थियों – और केंद्र निर्धारण के मानकों पर – खरे उतरने वाले केंद्रों की संख्या – के आधार अपनी रिपोर्ट आयोग को – सौंपेगी। इसके बाद आयोग परीक्षा – पर निर्णय लेगा।
केंद्र निर्धारण के कड़े मानकों – की वजह से आयोग को आरओ – एआरओ के 10.76 लाख अभ्यर्थियों – की परीक्षा के लिए पर्याप्त केंद्र नहीं – मिले थे। आयोग को 2300 से – अधिक केंद्रों की जरूरत है, लेकिन – मात्र 978 केंद्र मानक पर खरे उतरे – थे। इस आधार पर आयोग ने परीक्षा दो दिवसों में 22 और 23 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया था। इसको लेकर छात्रों ने विरोध किया और एक दिवसीय परीक्षा की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था। इसके बाद आयोग ने परीक्षा स्थगित करते हुए चार सदस्यीय कमेटी बना दी थी।
अब यह कमेटी परीक्षा का प्रारूप तय करने के लिए गाइडलाइन और परीक्षा केंद्रों की संख्या के आधार पर समीक्षा में जुटी है। उम्मीद है कि आयोग अगले महीने तक परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट कर देगा। हालांकि आयोग अभी 22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारी में जुटा है, ऐसे में आरओ/ एआरओ की तिथि पर निर्णय इसके बाद ही संभव है।