सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति के अफसरों के निरीक्षण में 121 अनुपस्थित मिले हैं। इस पर बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
- समय से पहले छुट्टी पर रोका वेतन
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने जिले के 19 विकासखंड़ों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई थीं। इस जांच में सामने आया कि 48 शिक्षामित्र, 18 अनुदेशक व 55 शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय में नहीं है। विद्यालय के जिम्मेदारों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अवकाश की कोई सूचना नहीं है। अफसरों ने इन्हें गैर हाजिर करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी थी।
कार्रवाई की जाएगी
टीम की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इन सभी को नोटिस दी है। 15 दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।