सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति के अफसरों के निरीक्षण में 121 अनुपस्थित मिले हैं। इस पर बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली : “सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना” के लिए नीचे दिए गए लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन, देखें
- अब वाट्सएप पर वायस मैसेज भी पढ़ सकेंगे, ऐसे करें नए फीचर का उपयोग
- Primary ka master: नए सिरे से होगा विद्यालय प्रबन्ध समितियों का गठन
- Primary ka master: आपसी झड़प में प्राइमरी पाठशाला की सहायक शिक्षिका हुईं बेहोश
- Primary ka master: निरीक्षण में नदारद मिले 121 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने जिले के 19 विकासखंड़ों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई थीं। इस जांच में सामने आया कि 48 शिक्षामित्र, 18 अनुदेशक व 55 शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय में नहीं है। विद्यालय के जिम्मेदारों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अवकाश की कोई सूचना नहीं है। अफसरों ने इन्हें गैर हाजिर करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी थी।
कार्रवाई की जाएगी
टीम की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इन सभी को नोटिस दी है। 15 दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।