लखनऊ। शहरों में और बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार निकायों में 3600 से अधिक अभियंताओं के साथ खाद्य एवं सफाई व कर निरीक्षकों की नियुक्ति करेगी। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पहली बार पर्यावरण अभियंता भी रखे जाएंगे। इनका मुख्य काम केंद्र द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन कराना होगा। नगर पालिका परिषद व नगर पंयायतों में 1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की भर्ती होगी। नगर विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने जा रहा है। प्रदेश में मौजूदा समय 762 निकाय निकाय हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं।
- टीजीटी भर्ती-2016 कला विषय के लिए साक्षात्कार 10 को
- पूर्व प्रधानाचार्य समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
- पौष्टिक आहार की गुणवत्ता और मात्रा पर कोर्ट ने मांगा विस्तृत जवाब
- शिक्षकों के नाम-पते भी तो फर्जी नहीं, गिरफ्तारी पर होगा खुलासा
- ईपीएफओ कैंप में पेंशन बढ़ाने के लिए दिया ज्ञापन
निकायों के पास अभियंता, खाद्य एवं सफाई और कर निरीक्षकों की कमी है।