लखनऊ। शहरों में और बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार निकायों में 3600 से अधिक अभियंताओं के साथ खाद्य एवं सफाई व कर निरीक्षकों की नियुक्ति करेगी। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पहली बार पर्यावरण अभियंता भी रखे जाएंगे। इनका मुख्य काम केंद्र द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन कराना होगा। नगर पालिका परिषद व नगर पंयायतों में 1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की भर्ती होगी। नगर विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने जा रहा है। प्रदेश में मौजूदा समय 762 निकाय निकाय हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं।

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
निकायों के पास अभियंता, खाद्य एवं सफाई और कर निरीक्षकों की कमी है।