लखनऊ। शहरों में और बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार निकायों में 3600 से अधिक अभियंताओं के साथ खाद्य एवं सफाई व कर निरीक्षकों की नियुक्ति करेगी। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पहली बार पर्यावरण अभियंता भी रखे जाएंगे। इनका मुख्य काम केंद्र द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन कराना होगा। नगर पालिका परिषद व नगर पंयायतों में 1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की भर्ती होगी। नगर विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने जा रहा है। प्रदेश में मौजूदा समय 762 निकाय निकाय हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
निकायों के पास अभियंता, खाद्य एवं सफाई और कर निरीक्षकों की कमी है।