प्रयागराज। सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की सिपाही भर्ती परीक्षा-2025 के आवेदनों में कोई त्रुटि रह गई है तो उसे संशोधित करने का एक मौका दिया जा रहा है। इसके लिए पांच से सात नवंबर तक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट खुलेगी। अभ्यर्थी अपने पंजीकरण नंबर के.
जरिये उसमें सुधार कर सकते हैं। सीएपीएफ में सिपाही के 39,481 पदों पर भर्ती के लिए पांच सितंबर से 14 अक्तूबर तक आवेदन लिए गए थे।
रिक्त पदों के सापेक्ष देशभर के 52,69,500 युवक-युवतियों ने आ वे द न किया है। आवेदन की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल और आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित थी। इसके
आवेदन ऑनलाइन लिए गए थे और लाइव फोटो अपलोड किए गए थे। आवेदन करने के दौरान कई अभ्यर्थियों के फोटो ठीक से अपलोड नहीं हुए। इसके अलावा कई के हस्ताक्षर भी निर्धारित फॉर्मेट में नहीं हैं।
इसके अलावा जेंडर या वर्ग का कालम भरने में कई अभ्यर्थियों ने गलती की है। इनके कारण वह छंट जाते हैं। इनमें सुधार करने के लिए एसएससी की वेबसाइट पर पांच से सात नवंबर तक खुलेगी। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा जनवरी और फरवरी में कराई जा सकती है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल, एसएसएफ और एनसीबी में नौकरी मिलेगी।