लखनऊ: समाज कल्याण निदेशालय ने 17 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों (पूर्ववर्ती नाम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों की मानदेय के आधार पर भर्ती करने के लिए आफलाइन व आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शनिवार को सुबह
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/1001233522.jpg)
- महिलाओं को एक करोड़ तक की संपत्ति पर स्टाम्प में छूट
- भारत में बच्चों के इंस्टाग्राम पर रहेगी मां-पिता की नजर
- पीएफ के लिए ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तय
- पेंशन राशिकरण पर केंद्र या कोर्ट के मुताबिक फैसला
- बीटीसी शिक्षक संघ ने फिर की पुरानी पेंशन की मांग
10 बजे से कैंट रोड टिकरा हाउस स्थित समाज कल्याण उप निदेशक कार्यालय में होगा। अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 0522-4066654 पर जानकारी ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को शैक्षिक अभिलेख, अनुभव प्रमाण-पत्र, सेवानिवृत्ति का प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज की एक फोटो व आधार कार्ड की मूलप्रति के साथ उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति साथ लाना होगा।