यूपी पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि शासन की ओर से महंगाई भत्ते का आदेश जारी होने के बाद अब बिजली विभाग के पेंशनर्स को विभागीय आदेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
शासन का आदेश होते ही बिजली पेंशनर्स को तत्काल बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पेंशन के साथ में मिलेगा। इससे प्रदेश के 73 हजार पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। यह वादा अध्यक्ष गोयल ने विद्युत पेंशनर्स से किया। मंगलवार को अध्यक्ष लखनऊ स्थित गांधी सभागार में बतौर मुख्य अतिथि विद्युत पेंशनर्स परिषद के 36वें अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई भत्ते की किस्त का तत्काल भुगतान हो सके, इसके लिए शासन स्तर पर वे पैरवी करेंगे।
- Teacher diary: दिनांक 20 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- ट्रक की टक्कर से सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षिका समेत दो की मौत
- मतदाताओं की पहचान का काम पुलिस का नहीं : चुनाव आयोग
- 73 हजार पेंशनर्स को तत्काल मिलेगा बढ़ा महंगाई भत्ता
- सेवानिवृत्त कर्मचारी पर नहीं कर सकते अनुशासनात्मक कार्रवाई : सुप्रीम कोर्ट
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनके स्तर पर जो भी समस्याएं होंगी उनका प्राथमिकता पर समाधान होगा और जिनका समाधान उनके स्तर से नहीं होगा तो परिषद के ज्ञापन के आधार पर शासन को पत्र भेजकर निराकरण कराएंगे। अधिवेशन में प्रदेशभर से आए 750 पेंशनर्स ने शिरकत की।
विधवा पुत्रवधू को मानें पारिवारिक पेंशनर
परिषद के प्रमुख महासचिव कप्तान सिंह ने अध्यक्ष से मांग उठाई कि पेंशनर्स कर्मचारी की विधवा पुत्रवधू को भी पारिवारिक पेंशनर माना जाए। इससे उन परिवारों को सहूलियत मिलेगी जिनके घर में विधवा पुत्रवधू हैं।
80 साल के 55 पेंशनर्स हुए सम्मानित
अधिवेशन में अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल एवं प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने 80 साल की उम्र पूरी करने वाले 55 पेंशनर्स को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित। इनमें प्रेमचंद्र, गिरधारी लाल गुप्ता, संतोष कुमार विश्वकर्मा, रामऔतार दुबे, सुरेश चंद रस्तोगी, प्रेमप्रकाश शर्मा, राम अवध यादव, एमए आलम, असकारुद्दीन, विनोद राय, ओंकार लाल श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह सांगा आदि शामिल रहे।