परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समितियों का पुनर्गठन 30 नवंबर से पहले कराने के निर्देश हैं। इसे लेकर जिला अधिकारी ने उपजिला अधिकारी,खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है। जिले में प्रबंध समितियों का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। शासन ने इससे पहले विद्यालय प्रबंध – समितियों के पुनर्गठन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद विभाग की ओर से विद्यालय प्रबंध समितियों के गठन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। छह ब्लॉकों में समिति गठन का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिए हैं कि विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के लिए सभी अभिभावकों की खुली बैठक विद्यालय परिसर में करायी जाए। विवाद होने की स्थिति में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी गोपनीय मतदान से निराकरण कराएं। प्रबंध समिति के गठन से पहले जानकारी गांव में दी जाए। इस प्रकिया के तहत ब्लॉक के एसडीएम,खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को ही अपने ब्लॉक का नोडल बनाया गया है।

- जिले में पिता की मृत्यु के बाद तीर लेकर पहुंचे शिक्षक को प्रशिक्षकों ने भेजा वापस
- जिले में ए०आर०पी० चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा दिनांक 22.03.2025 के सम्बन्ध में।
- Primary ka master : पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता को लेकर आज माननीय उच्चतम न्यायालय में अहम सुनवाई लाइव देखें
- Teacher diary: दिनांक 20 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: व्हाट्सएप्प पर महिला शिक्षिका को मैसेज करने का परिणाम, BSA ने किया निलंबित देखे आदेश
रामपुर। विद्यालयों में गठित होने वाली प्रबंध समिति आसपास के क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। विद्यालय की आधारभूत संरचना एवं मानकों के रखरखाव का भी अवलोकन कर सकेंगी। साथ ही निपुण भारत मिशन अभियान के तहत अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करेगी। एमडीएम के तहत मिलने वाले मिडडे-मील का भी समय समय पर अवलोकन कर सकेंगे।
15 सदस्य होंगे प्रबंध समिति में
रामपुर। प्रबंध समिति में 15 सदस्य शामिल हो सकेंगे। इसमें 11 सदस्य बच्चों के अभिभावक होंगे। 50 फीसदी महिला सदस्यों को रखना अनिवार्य होगा। जबकि, चार सदस्यों में एक स्थानीय निकाय का पंचायत का सदस्य, एक एएनएम अथवा मिडवाइफ, डीएम द्वारा नामित एक लेखपाल तथा एक प्रधानाध्यापक शामिल होगा।