सचिव उ० प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बे०शि०प०/13112-196 /2024-25 दिनांक 06.11.2024 द्वारा निर्देशित किया गया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण/ समायोजन से सम्बन्धित डाटा अन्तिम रूप से लांक किया जा चुका है। तत्कम में दिनांक 07.11.2024 से दिनांक 11.11.2024 तक सरप्लस शिक्षकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 डेफिसिट विद्यालयों का विकल्प आन लाइन प्राप्त किया जाना है।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में आपको निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित सरप्लस शिक्षकों को अपने स्तर से अवगत कराते हुये समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। संलग्नक-सरप्लस शिक्षकों एवं डिफिसिट विद्यालयों की सूची।
- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
