सचिव उ० प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बे०शि०प०/13112-196 /2024-25 दिनांक 06.11.2024 द्वारा निर्देशित किया गया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण/ समायोजन से सम्बन्धित डाटा अन्तिम रूप से लांक किया जा चुका है। तत्कम में दिनांक 07.11.2024 से दिनांक 11.11.2024 तक सरप्लस शिक्षकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 डेफिसिट विद्यालयों का विकल्प आन लाइन प्राप्त किया जाना है।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में आपको निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित सरप्लस शिक्षकों को अपने स्तर से अवगत कराते हुये समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। संलग्नक-सरप्लस शिक्षकों एवं डिफिसिट विद्यालयों की सूची।
- समस्त परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों का GPF बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।
- Basic Shiksha: 26 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) शिक्षकों समेत इन सभी कर्मचारियों/अधिकारियो की उपस्थिति अनिवार्य
- Primary ka master: BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- मानव सम्पदा पोर्टल के नवविकसित मॉड्यूल्स के सम्बन्ध में live यूट्यूब सेशन, देखें और समझें क्या हैं नए अपडेट