प्रतापगढ़। जिले के 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 1002 छात्राएं खेल में दक्ष होंगी। एक स्कूल एक खेल योजना से विद्यालयों में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक शिक्षिका नामित की जाएगी।
योजना के तहत विद्यालयों के लिए एक खेल प्रशिक्षण के लिए तय होगा। इसके लिए लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
खेल गतिविधि के लिए विद्यालय की एक शिक्षिका को अलग से नामित किया जाएगा। आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का अलग से जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मंडल और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

- UPS के नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है UPS चुनने के बाद आप कभी भी यह विकल्प परिवर्तित नहीं कर सकते। फिर आप #OPS की माँग नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी सभी तक पहुंचाएं ।
- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
अभी इन विद्यालयों की खेल गतिविधि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के साथ हुआ करती है कस्तूरवा गांधी आवासी वे विद्यालयों में वार्डन की अध्यक्षता में व्यायाम शिक्षिका या क्रीड़ा प्रभारी के साथ दो शिक्षिकाओं और दो छात्राओं की समिति का गठन किया जाना है। विद्यालय में जो भी खेल क प्रतियोगिताएं होंगी, उनका संचालन यही समिति करेगी।
विद्यालय में उपलब्ध खेल मैदान और बालिकाओं की रुचि के आधार पर हर कस्तूरबा विद्यालय को एक खेल के चयन व उसमें बालिकाओं को व दक्ष बनाने की रूपरेख बनानी होगी।
कस्तूरबा विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का संचालन कराया जाएगा। प्रतिभावान छात्राओं को राज्य स्तर तक प्रतियोगिता में हिस्सा
लेने का अवसर मिलेगा।
भूपेंद्र सिंह, बीएसए।