प्रतापगढ़। जिले के 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 1002 छात्राएं खेल में दक्ष होंगी। एक स्कूल एक खेल योजना से विद्यालयों में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक शिक्षिका नामित की जाएगी।
योजना के तहत विद्यालयों के लिए एक खेल प्रशिक्षण के लिए तय होगा। इसके लिए लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
खेल गतिविधि के लिए विद्यालय की एक शिक्षिका को अलग से नामित किया जाएगा। आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का अलग से जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मंडल और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
अभी इन विद्यालयों की खेल गतिविधि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के साथ हुआ करती है कस्तूरवा गांधी आवासी वे विद्यालयों में वार्डन की अध्यक्षता में व्यायाम शिक्षिका या क्रीड़ा प्रभारी के साथ दो शिक्षिकाओं और दो छात्राओं की समिति का गठन किया जाना है। विद्यालय में जो भी खेल क प्रतियोगिताएं होंगी, उनका संचालन यही समिति करेगी।
विद्यालय में उपलब्ध खेल मैदान और बालिकाओं की रुचि के आधार पर हर कस्तूरबा विद्यालय को एक खेल के चयन व उसमें बालिकाओं को व दक्ष बनाने की रूपरेख बनानी होगी।
कस्तूरबा विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का संचालन कराया जाएगा। प्रतिभावान छात्राओं को राज्य स्तर तक प्रतियोगिता में हिस्सा
लेने का अवसर मिलेगा।
भूपेंद्र सिंह, बीएसए।