प्रतापगढ़। जिले के 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 1002 छात्राएं खेल में दक्ष होंगी। एक स्कूल एक खेल योजना से विद्यालयों में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक शिक्षिका नामित की जाएगी।
योजना के तहत विद्यालयों के लिए एक खेल प्रशिक्षण के लिए तय होगा। इसके लिए लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
खेल गतिविधि के लिए विद्यालय की एक शिक्षिका को अलग से नामित किया जाएगा। आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का अलग से जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मंडल और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

- गुरुजी की मंशा पर फिरा पानी, शराब दुकान का आवंटन निरस्त
- नशे में युवक ने जिटौला के स्कूल में मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
अभी इन विद्यालयों की खेल गतिविधि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के साथ हुआ करती है कस्तूरवा गांधी आवासी वे विद्यालयों में वार्डन की अध्यक्षता में व्यायाम शिक्षिका या क्रीड़ा प्रभारी के साथ दो शिक्षिकाओं और दो छात्राओं की समिति का गठन किया जाना है। विद्यालय में जो भी खेल क प्रतियोगिताएं होंगी, उनका संचालन यही समिति करेगी।
विद्यालय में उपलब्ध खेल मैदान और बालिकाओं की रुचि के आधार पर हर कस्तूरबा विद्यालय को एक खेल के चयन व उसमें बालिकाओं को व दक्ष बनाने की रूपरेख बनानी होगी।
कस्तूरबा विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का संचालन कराया जाएगा। प्रतिभावान छात्राओं को राज्य स्तर तक प्रतियोगिता में हिस्सा
लेने का अवसर मिलेगा।
भूपेंद्र सिंह, बीएसए।