उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपने वार्षिक कैलेंडर में 15 भर्तियों के आयोजन की योजना बनाकर 12 परीक्षा प्रक्रियाएं संपन्न करा चुका है। पीसीएस-2024 की परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित कर दी है, लेकिन आरओ-एआरओ-2023 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर स्थिति अनिश्चित बनी हुई है।
आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरओ-एआरओ परीक्षा का आयोजन इस वर्ष कराना है, जिसकी संभावना कम दिख रही है।
आयोग के कैलेंडर में 15 परीक्षाओं में 12 का ही हुआ आयोजन

- FAQ : सोलर पावर-PM सूर्य घर योजना अपडेटेड पोस्ट (45 दिन उपभोग के बाद) अपने अनुभव पर आधारित
- आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के संबंध में लोकसभा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर
- राजेश कुमार को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, कॉंग्रेस ने बिहार के लिए किया बड़ी नियुक्ति
- विभाग द्वारा दिए गए सिम से डाटा का प्रयोग केवल विभागीय कार्यों के लिए ही करें, आदेश जारी
- मानव सम्पदा पोर्टल तकनीकी समस्या स्पेशल
पीसीएस-प्री 22 दिसंबर को आरओ-एआरओ की उम्मीद कम
गाइडलाइन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों की संख्या जुटाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। आयोग ने 2387 केंद्रों पर आरओ एआरओ की परीक्षा एक दिवस में कराई थी, जो प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद कर दी गई थी। अब पुनर्परीक्षा भी एक दिवस में कराने के लिए इतने ही केंद्रों की जरूरत
होगी। 10.76 लाख अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन के क्रम में केंद्रों का निर्धारण कठिन हो गया है।
दूसरी ओर, पीसीएस परीक्षा के लिए 5.76 लाख अभ्यर्थियों के लिए 1758 केंद्रों की आवश्यकता है, लेकिन पीसीएस को विशिष्ट परीक्षा मानते हुए केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन में कुछ छूट दी गई है, जिससे यह थोड़ा आसान हो गया है। आरओ-एआरओ के लिए केंद्रों की संख्या इतनी अधिक होगी कि आयोग के लिए इन्हें एक दिन में निर्धारित करना आसान नहीं है।