प्रयागराज। परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के जिले के अंदर समायोजन और स्थानान्तरण के लिए गुरुवार से ऑनलाइन विकल्प लिए जाएंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।
सचिव के अनुसार परीक्षण के बाद डाटा अन्तिम रूप से लॉक किया जा चुका है। इसी क्रम में सात से 11 नवंबर तक सरप्लस शिक्षकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 डेफिसिट विद्यालयों का विकल्प ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा।
कृपया उपर्युक्त विषयक शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) बेसिक शिक्षा विभाग, 1/677436/2024, दिनांक 26.06.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2024-25 में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही गतिमान है।
परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आप द्वारा परीक्षणोपरान्त डाटा अन्तिम रुप से लॉक किया जा चुका है। तत्कम में दिनांक 07.11.2024 अपरान्ह से दिनांक 11.11.2024 तक सरप्लस शिक्षकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 डेफिसिट विद्यालयों का विकल्प ऑनलाइन प्राप्त किया जाना है।
उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में आपको निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित सरप्लस शिक्षकों को अपने स्तर से अवगत कराते हुए समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण कराना
सुनिश्चित करें।