लखनऊ। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत विभिन्न विषयों के 82 शिक्षकों को शासन ने प्रोन्नत वेतनमान देने की स्वीकृति दी है। इससे पहले इन शिक्षकों द्वारा दी गई सभी सूचनाओं व अभिलेखों का फिर से सत्यापन व परीक्षण निदेशक उच्च शिक्षा व वित्त नियंत्रक की ओर से किया जाएगा।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी के अनुसार उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से कॅरिअर एडवांसमेंट स्कीम (कैस) के तहत राजकीय महाविद्यालयों के 82 असिस्टेंट प्रोफेसर के लेवल 10 से 11 में वरिष्ठ वेतनमान (एजीपी 7000 रुपये) में प्रोन्नति वेतनमान देने का प्रस्ताव दिया गया था। इससे शासन ने अनुमति दे दी है। इसके लिए आवश्यक अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी।