*IMP*
*प्राचार्य DIET एवम् BSA – मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवम् शामली कृपया ध्यान दें*
आप अवगत हैं कि NCR क्षेत्र में GRAP- 4 के लागू होने के कारण *वायु प्रदूषण से सुरक्षा* के दृष्टिगत उक्त जनपदों के विद्यालयों में *शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद* किया गया है ।
उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में उपर्युक्त जनपदों में *निपुण असेसमेंट टेस्ट* का आयोजन अपरिहार्य कारणों से दिनांक – 25 से 28 नवम्बर 2024 तक *स्थगित* किया जा रहा है।
👉 उक्त जनपदों के लिए *निपुण असेसमेंट टेस्ट के आयोजन की तिथि एवं समय सारिणी की सूचना पृथक से प्रेषित* की जायेगी।
अत: निर्देशित किया जाता है उपरोक्तानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

- UPS के नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है UPS चुनने के बाद आप कभी भी यह विकल्प परिवर्तित नहीं कर सकते। फिर आप #OPS की माँग नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी सभी तक पहुंचाएं ।
- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि