*IMP*
*प्राचार्य DIET एवम् BSA – मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवम् शामली कृपया ध्यान दें*
आप अवगत हैं कि NCR क्षेत्र में GRAP- 4 के लागू होने के कारण *वायु प्रदूषण से सुरक्षा* के दृष्टिगत उक्त जनपदों के विद्यालयों में *शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद* किया गया है ।
उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में उपर्युक्त जनपदों में *निपुण असेसमेंट टेस्ट* का आयोजन अपरिहार्य कारणों से दिनांक – 25 से 28 नवम्बर 2024 तक *स्थगित* किया जा रहा है।
👉 उक्त जनपदों के लिए *निपुण असेसमेंट टेस्ट के आयोजन की तिथि एवं समय सारिणी की सूचना पृथक से प्रेषित* की जायेगी।
अत: निर्देशित किया जाता है उपरोक्तानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*
- NIOS DEIED के लिए NCTE ने जारी किया गाइडलाइन, मान्यता संबंधी निर्देश दिए सभी राज्यों को
- मौनी अमावस्या की दृष्टिगत जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित*
- उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती (60244) की रनिंग 10 फरवरी से ही प्रस्तावित है💐
- मौनी अमावस्या स्नान तथा अयोध्या में आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय 28 जनवरी से 5 फरवरी तक बंद किए गए
- Primary ka master: इस जिले में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित, देखें आदेश