लखनऊ । बीएसए ने बुधवार को गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रतिनियुक्ति पर तैनात शिक्षिका साधना सिंह को वापस मूल प्राइमरी स्कूल भेजने के आदेश जारी किए हैं।

- बीएड : 17 मई तक सभी परीक्षा केंद्र सत्यापित कराकर भेजें
- बीईओ के तबादले के लिए एडी बेसिक ने मांगी सूचना
- अगले सत्र में ही विद्यालयों को नए शिक्षक मिलने की उम्मीद
- स्कूल का पहला विकल्प न मिलने से दाखिले से पीछे हटे 3000 अभिभावक
- अंतर व अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादले में लग सकता है समय
माल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाजारगांव में तैनात सहायक शिक्षिका साधना सिंह ने 11 अक्टूबर 2018 में स्पोर्ट कॉलेज में प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण किया था। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की अवधि पांच वर्ष होती है। साधना सिंह की समय अवधि पूरी हो चुकी है।