बागपत। बीएसए ने बीईओ नगर बड़ौत सचिन रानी व बीईओ छपरौली को कार्यों में लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टी दी है। इसके अलावा गौरीपुर जवाहरनगर की प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों पर शिक्षण कार्यों में लापरवाही के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है।
- शीतलहर व वर्षा के दृष्टिगत सहारनपुर में भी अवकाश घोषित
- 12460 शिक्षक भर्ती : शिक्षक संघ ने दिया तालाबंदी का अल्टीमेटम, निशाने पर बाबू
- UP Teacher Transfer: बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों का होगा तबादला, लंबे समय से कर रहे थे मांग, पढ़ें आदेश
- जिला शामली में 28.12.2024 को कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल का अवकाश रहेगा l सोमवार 30.12.2024 से स्कूल खुलेंगे
- OPS के संबंध में
बीएसए गीता चौधरी ने बड़ौत नगर की बीईओ सचिन रानी को डीएम की समीक्षा बैठक में वहां की एमडीएम पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन की रिपोर्ट शून्य मिलने, दायित्व का सही से निर्वहन न करने, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी है। इस कारण ही छपरौली के बीईओ ब्रजमोहन सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है। इसके अलावा गौरीपुर जवाहरनगर की प्रधानाध्यापक सुनीता को डीएम के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने, बच्चों की उपस्थिति कम होने, लर्निंग बाई डूइिंग लैब का प्रयोग न करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई। इस स्कूल की सहायक शिक्षिका दीप्ति जैन व सहायक शिक्षक नीरज उज्ज्वल को विद्यालय के समय में बीएलओ का कार्य करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने, अपना कार्य सही से नहीं करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई।