71 प्राचार्य, 1136 सहायक आचार्य और 1349 कार्मिकों की होगी भर्ती
लखनऊ, योगी सरकार ने 71 महाविद्यालयों में 2556 पद सृजित करने का निर्णय लिया है। इन महाविद्यालयों में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय शुरू करने के लिए ये पद सृजित किए गए हैं।
- NIOS DEIED के लिए NCTE ने जारी किया गाइडलाइन, मान्यता संबंधी निर्देश दिए सभी राज्यों को
- मौनी अमावस्या की दृष्टिगत जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित*
- उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती (60244) की रनिंग 10 फरवरी से ही प्रस्तावित है💐
- मौनी अमावस्या स्नान तथा अयोध्या में आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय 28 जनवरी से 5 फरवरी तक बंद किए गए
- Primary ka master: इस जिले में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित, देखें आदेश
इनमें प्रचार्य के 71 पद, सहायक आचार्य के 1136 पद, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के कुल 639 व चतुर्थ श्रेणी के 710 पद सृजित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि 71 नवनिर्मित या निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
नौ शहरों का चार हजार करोड़ से होगा कायाकल्प
लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार ने नौ विकास प्राधिकरणों को विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए 4164.16 करोड़ रुपये देगी। इन प्राधिकरणों में सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा एवं मेरठ शामिल हैं।