ज्ञानपुर। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारी अंतिम दौर में है। स्कूलों के जियो लोकेशन, सत्यापन रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
पांच से 10 नवंबर के बीच परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची आने की संभावना है। इसके बाद स्कूलों से आपत्तियां मांगी जाएंगी।
जिले में तीन राजकीय इंटर कॉलेज, 38 राजकीय विद्यालय, 25 वित्तपोषित समेत 193 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इस बार
स्कूलों की जियो लोकेशन सत्यापन रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड
हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए 55 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
बोर्ड परीक्षा फरवरी में संभावित है। इसलिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 190 स्कूलों ने परीक्षा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। डीएम की ओर से गठित टीम विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया।
विभागीय टीम ने सत्यापन रिपोर्ट और जियो लोकेशन को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 10 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी कर दी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने कहा कि जियो लोकेशन और सत्यापन रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड है। कहा कि जियो लोकेशन और सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र बनाए जाएंगे। राजकीय और एडेड स्कूलों को प्राथमिकता को दी जाएगी।