मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में नगर क्षेत्र में कार्यरत एक खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का मैसेज वायरल हो गया। इसमें हिंदी के कई शब्द गलत लिखे गए थे। इसको लेकर शिक्षकों के बीच खासी चर्चा रही।
विभाग के आधिकारिक व्हॉट्सएप, ग्रुप में बीईओ ने मंगलवार की सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर प्रधानाध्यापकों के नाम एक मैसेज भेजा। इसमें उन्होंने मिड डे मील पंजिका को डिजिटल न करने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मंगलवार को ही मिड डे मील पंजिका का डिजिंटलाइजेशन करने के निर्देश दिए। कार्य नहीं करने पर प्रधानाध्यापकों के
विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी। वायरल हुए इस मैसेज में आप आप और जनक जनक शब्द दो बार लिखे गए। डिजिटलाइजेशन को डिजिटाइजेशन, कार्रवाई को करवाई और संस्तुति को संस्कृति लिखा गया। शिक्षकों में चर्चा है कि इससे पहले इन्हीं बीईओ द्वारा भेजी गई जांच आख्या में हिंदी के गलत शब्दों को लेकर एक सफाई कर्मचारी ने अधिकारियों से शिकायत की थी और मामले में जांच बैठी थी। तब बीईओ ने कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट लिखने की बात
- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
