Bhadohi, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित रहने पर पांच शिक्षकों और एक शिक्षामित्र का वेतन और मानदेय रोक दिया। 21 और 22 नवंबर को औराई के शुकुलपुर विद्यालय के शिक्षक लाल बचन चौधरी, विकास नाथ पांडेय, दीपक कुमार चौबे, शिवरामपुर में शिक्षामित्र कमलावती देवी, सारीपुर में शिक्षिका पूनम मिश्रा और लठिया में शिवम कुशवाहा शामिल रहे। बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया।

- UPS के नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है UPS चुनने के बाद आप कभी भी यह विकल्प परिवर्तित नहीं कर सकते। फिर आप #OPS की माँग नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी सभी तक पहुंचाएं ।
- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपकों को जानकारी दी कि बार-बार विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों पर किस तरह की कार्रवाई पूर्व में की गई है।