महोदय,
कृपया प्रदेश के विभिन्न भर्ती आयोग / चयन बोर्ड की चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने से संबंधित दिशा निर्देश दिये जाने विषयक शासनादेश संख्या-6/2024/148/ सामान्य/47/का-4-2024 दिनांक 19 जून, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त कम में सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि केवल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पी०सी०एस० परीक्षा, जो एक विशिष्ट परीक्षा है. के आयोजन हेतु उपरोक्त शासनादेश के प्रस्तर-4.2 एवं प्रस्तर 5.1 के प्राविधान शिथिल किए जाते हैं, परन्तु यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केन्द्र मुख्य मार्ग पर स्थित संस्थाओं में से ही हो।
कृपया उपरोक्त निदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स