बदायूं। शिक्षकाें की उपस्थिति की जानकारी के लिए विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी कॉल कर शिक्षकों की उपस्थिति अथवा उनकी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही यह नंबर सभी स्कूलों की दीवार पर लिखवाया जाएगा।
- बड़ी खबर: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग
अधिकारियों के पास अक्सर शिक्षकों के विद्यालय न आने या देर से आने की शिकायत मिलती है। जिस पर अधिकारियों की ओर से जांच कर कार्रवाई की जाती थी। कई बार लोग अधिकारियों पर भी आरोप लगाते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। शासन ने आम लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है।
इससे शिक्षकों की ओर से की जा रही लापरवाही पर अंकुश लग सकेगा। इस नंबर के माध्यम से शिक्षकों की मॉनिटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी। शिकायत मिलने पर वहां से मामले की पड़ताल कराई जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों को काॅन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बेहतर बनाया जा सके। इस दिशा में शासन की ओर से कदम उठाया गया है।