बदायूं। शिक्षकाें की उपस्थिति की जानकारी के लिए विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी कॉल कर शिक्षकों की उपस्थिति अथवा उनकी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही यह नंबर सभी स्कूलों की दीवार पर लिखवाया जाएगा।

- राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर हो रही है ठगी, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
- सुशासन के आठ साल शिक्षामित्र बेहाल: सबका साथ, सबका विकास, शिक्षामित्र हताश:: वीरेन्द्र छौकर
- पदोन्नति में TET✍️ अल्पसंख्यक संस्थानों में आरटीआई एक्ट के अस्तित्व पर 27/03/2025 की सुनवाई by अविचल
- पदोन्नति में TET केस : रोमी चाको, वरिष्ठ अधिवक्ता का सबमिशन
- आयकर विभाग से सूचना: जिसके पास ऐसा मैसेज आया है अपना itr जरूर करा लेंगे
अधिकारियों के पास अक्सर शिक्षकों के विद्यालय न आने या देर से आने की शिकायत मिलती है। जिस पर अधिकारियों की ओर से जांच कर कार्रवाई की जाती थी। कई बार लोग अधिकारियों पर भी आरोप लगाते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। शासन ने आम लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है।
इससे शिक्षकों की ओर से की जा रही लापरवाही पर अंकुश लग सकेगा। इस नंबर के माध्यम से शिक्षकों की मॉनिटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी। शिकायत मिलने पर वहां से मामले की पड़ताल कराई जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों को काॅन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बेहतर बनाया जा सके। इस दिशा में शासन की ओर से कदम उठाया गया है।