लखनऊ। घने कोहरे की मोटी चादर प्रदेश के पूर्वी व तराई इलाकों के साथ ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को छाई रही। आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर में तो दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। मध्य यूपी के अधिकांश इलाकों में दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
कोहरे के कारण हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 लोग घायल हो गए। मृतकों में मेरठ में तीन, कानपुर में दो, चित्रकूट में दो, बागपत में एक व्यक्ति शामिल हैं।
लखनऊ/नई दिल्ली। दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत का मंगलवार को भी जहरीली धुंध के आगोश में दम फूलता रहा। दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 488 दर्ज किया गया। लखनऊ में औसत एक्यूआई 275 और लालबाग में सबसे ज्यादा 359 दर्ज किया गया। ब्यूरो
■ प्रदूषण बढ़ने से क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज (सीओपीडी) के मरीज भी बढ़ रहे हैं। केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत ने बताया कि प्रदूषण के साथ ही धूम्रपान सीओपीडी के लिए जिम्मेदार है। >> कोहरे का साया