कौशांबी, नगर पंचायत के डीहा प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक का स्कूल परिसर में मेज पर पैर रखकर सोते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में बीएसए ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
- कहीं शिक्षक विहीन तो किसी विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार
- Job Alert: देखें किन विभागों में कितने पदों पर निकली नौकरियां
- Primary ka master: प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक का रैंप पर पैर रख कर सोते हुए फोटो वायरल
- सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री मुद्दे की पड़ताल करेगी संसदीय समिति
- तकनीकी वीडियो📲 परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
रविवार को सोशल मीडिया पर नगर पंचायत चायल के डीहा प्राथमिक स्कूल का एक फोटो तेजी से वायरल हुआ। वायरल फोटो में सहायक अध्यापक विद्यालय परिसर में मेज पर पैर रखकर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि विद्यालय की एक बच्ची उसी मेज पर हाथ रख कर दूसरे बच्चे से बात करती दिख रही है।
बता दें कि दो दिन पहले भी इसी विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। यहां के बच्चे बिना सीढ़ी के छत पर चढ़ कर सफाई करने दिख रहे थे। यह फोटो और वीडियो प्राथमिक विद्यालय डीहा का बताया जा रहा है, हालांकि वायरल फोटो और वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं कर रहा है।
फोटो और वीडियो की जानकारी मिलते ही बीआरसी चायल के शिक्षकों में खलबली मची है। इस संबंध में बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा का कहना है कि विद्यालय परिसर में अध्यापक की फोटो वायरल होने जैसा मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराएंगे। यदि शिक्षक दोषी मिले तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।