प्रयागराज चपरासी की शिकायत पर मांडा के खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) राजीव प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल ने शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी करते हुए आरोपों की जांच शिक्षा निदेशालय के उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) को सौंपी है।

- कक्षा-1 से कक्षा-5 तक का आयु चार्ट निम्नलिखित है। जिसमें 31 जुलाई तक न्यूनतम आयु पूरी होनी चाहिए।
- पारस्परिक स्थानांतरण के पोर्टल में समस्या, तकनीकी खामी के चलते शिक्षक पोर्टल पर नहीं भर पा रहे आवेदन फॉर्म
- माध्यमिक विद्यालयों में हर महीने होगा टेस्ट
- स्कूल चलो अभियान में आधार बना समस्या
- सरकारी स्कूलों में गूंजेंगी ढोल-दमाऊ और मशकबीन की धुन
बीईओ कार्यालय मांडा के परिचारक ज्योति प्रकाश ने सात अक्तूबर 2023 को बीईओ राजीव प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के 26 दिसंबर 2023 के आदेश पर मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक से जांच कराई गई।
मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक की 18 सितंबर 2024 की जांच रिपोर्ट में शासन के निर्देशों का अनुपालन न करने, निपुण भारत मिशन, वित्तीय रख-रखाव, शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र/अध्यापकों की उपस्थिति एवं एमडीएम की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने तथा कम्पोजिट ग्रान्ट, खेलकूद सामग्री, पुस्तकालय की पुस्तक, विद्युतीकरण, किचेन फेन्सिंग आदि का कार्य अपनी परिचित फर्मों से कराकर भुगतान करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मिलने के कारण बीईओ राजीव प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में राजीव प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रयागराज में सम्बद्ध रहेंगे।