, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का सोशल आडिट कराया जाएगा। पांच विश्वविद्यालयों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। विद्यालयों में छात्रों की 80 प्रतिशत उपस्थिति है या नहीं, विद्यार्थियों की स्कूल तक पहुंच, बच्चों का दाखिला उपयुक्त आयु में हुआ, कितने विद्यार्थियों ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी और स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों का लेखा जोखा इसमें लिया जाएगा। सोशल आडिट की रिपोर्ट के आधार पर नई योजनाएं बनाई जाएंगी और चल रहीं योजनाओं में जरूरत के अनुसार बदलाव होगा।
- डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2024 के अंकानुसंधान हेतु ऑनलाइन आवेदन पूरित किये जाने के सम्बन्ध में।
- लखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक, 12 जनवरी तक BNS की धारा 163 लागू
- 16 नवंबर को जनपद में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का रहेगा अवकाश , देखें आदेश
- ज्ञापन : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत भारांक रहित शिक्षकों के अंतर्जपदीय स्थानांतरण हेतु नीति में परिवर्तन का अनुरोध विषयक
- बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन कार्यरत् शिक्षक/ शिक्षिका / कर्मचारी के निलम्बन, जांच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में
प्रदेश में कुल 133601 परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें से 20 प्रतिशत विद्यालयों का नमूने के तौर पर जल्द सोशल आडिट कर स्थिति का आंकलन किया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय को 20 जिलों के 6703 स्कूलों, इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ
विद्यार्थियों की उपस्थिति व मिल रहीं सुविधाओं का करेंगे सर्वे, रिपोर्ट के आधार पर तैयार होगी नई
कार्ययोजना, तैयारियां शुरू
को 14 जिलों के 6436 विद्यालयों, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर को 16 जिलों के 5998 स्कूलों, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर को सात जिलों के 2892 स्कूलों और स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ को 18 जिलों के 4703 स्कूलों का सोशल आडिट करने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी विश्वविद्यालयों को उनके आसपास के जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन पांच विश्वविद्यालयों से समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है, उनके नामित प्रतिनिधियों को सोशल आडिट में पूरी मदद करें। शिक्षा के छात्रा का लिए