उपजिलाधिकारी / मेला मजिस्ट्रेट अनूपशहर ने अपने कार्यालय पत्रांकः-1141 / न०पा०प०अ० कार्तिक पूर्णिमा / दिनांक 09.11.2024 के माध्यम से अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला वर्ष 2024 पतित पावनी पुण्य सलिला मॉ भागीरथी के पावन तट पर दिनांक 12.11.2024 से 28.11.2024 तक चलेगा। मुख्य स्नान पर्व दिनांक 14.11.2024 की मध्य रात्रि से दिनांक 15.11.2024 दिन शुक्रवार का है। इस अवसर पर कस्बा अनूपशहर के अन्र्तगत आने वाले सभी सरकारी / अर्द्धसरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों मे दिनांक 14.11.2024 से 16.11.2024 तक अवकाश घोषित किये जाने के आदेश दिये गये है।
उक्त के कम मे नगर क्षेत्र अनूपशहर के अन्र्तगत आने वाले परिषदीय विद्यालयो / मान्यता प्राप्त विद्यालयो (1-8) में दिनांक 14.11.2024 से 16.11.2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
- 06 जिलों में शीतलहर के चलते 22 व 23 को बच्चों का अवकाश हुआ घोषित , देखें
- जनपद में आज 1 से 8 तक के सभी स्कूल में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा
- इस जनपद में 22 को रहेगा अवकाश
- इस जनपद में 22 जनवरी को बच्चों का शिक्षण कार्य रहेगा स्थगित, शिक्षकों के लिए यह शर्तें
- जनपद में शीतलहर के चलते 22 व 23 का अवकाश घोषित