लखनऊ। प्रदेश में 28903 राज्य कर्मियों ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है।
ब्योरा देने की अंतिम तिथि 30 सितंबर के बाद मानव संपदा पोर्टल पर जानकारी देने के लिए विकल्प भी उपलब्ध नहीं है। शासन के सूत्रों का कहना है कि अब जो कर्मचारी संपत्ति का ब्योरा देना भी चाहेंगे तो नहीं दे सकेंगे।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/images-11-3.jpeg)
- 31/03/2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों/ कर्मचारियों के वेतन से काटी गई सामूहिक बीमा योजना प्रीमियम की धनराशी के वापसी के सन्दर्भ में।
- Primary ka master: प्रमोशन में टीईटी मामले में सुप्रीम कोर्ट अपडेट, अगले गुरुवार को पुनः सुनवाई होगी – जानिए आज क्या हुआ
- 29334 शिक्षक भर्ती कोर्ट आर्डर विशेष by हिमांशु
- आठवें वेतन आयोग पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बीएनएस द्वारा शासन ने मांगे सुझाव
- पानी की बोतल में पीता था शराब सहायक अध्यापक निलंबित
प्रदेश सरकार ने राज्यकर्मियों को वेतन देने के लिए 30 सितंबर तक की मोहलत दी थी, उसके बाद उनका वेतन जारी न करने के आदेश भी दे दिए। मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार, प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की कुल संख्या 826683 है। इनमें से 797780 कर्मचारियों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है।
जो कर्मी ब्योरा देने से शेष रह गए हैं, उनके मामले में क्या करना है, इस बारे में फिलहाल कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। ब्यूरो