परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय ( स्तर 1 से 5 ) के शिक्षक ध्यान दें
आज अपराह्न से उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से सभी सरप्लस शिक्षकों को समायोजन हेतु 25 डिफिसिट विद्यालयों के विकल्प देने होंगे। शिक्षक, अपनी मानव संपदा आईडी तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करते हुए विकल्प भर सकेंगे।
समायोजन के शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार उक्त विकल्पों में से उन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। ऐसे सर प्लस शिक्षक जो कोई विकल्प नहीं देते हैं अथवा जिन्हें उनके विकल्प के विद्यालय नहीं प्राप्त होते हैं, को शासनादेश में दी गए व्यवस्था के अनुसार रेंडम विद्यालय अलॉटमेंट किया जाएगा।
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intra.aspx
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप
- शिक्षा सेवा आयोग से भी ले सकेंगे टीजीटी 2011 जीवविज्ञान के साक्षात्कार पत्र
- प्रदेश को मिलेंगे 71 नए राजकीय डिग्री कॉलेज, होंगी बंपर भर्तियां
- छह जनवरी को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन
- चार तक शिक्षकों के अवकाश पर लगी रोक