परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय ( स्तर 1 से 5 ) के शिक्षक ध्यान दें
आज अपराह्न से उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से सभी सरप्लस शिक्षकों को समायोजन हेतु 25 डिफिसिट विद्यालयों के विकल्प देने होंगे। शिक्षक, अपनी मानव संपदा आईडी तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करते हुए विकल्प भर सकेंगे।
समायोजन के शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार उक्त विकल्पों में से उन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। ऐसे सर प्लस शिक्षक जो कोई विकल्प नहीं देते हैं अथवा जिन्हें उनके विकल्प के विद्यालय नहीं प्राप्त होते हैं, को शासनादेश में दी गए व्यवस्था के अनुसार रेंडम विद्यालय अलॉटमेंट किया जाएगा।
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intra.aspx
- Primary ka master: लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पकड़ा, निलंबित शिक्षिका को बहाल करने की एवज में मांगे थे रुपये
- अंशकालिक अनुदेशकों का नवीन विद्यालय के लिए संविदा नवीनीकरण के द्वितीय चरण की समय-सारिणी।
- डिमोशन लेकर ट्रांसफर लेने वालों को चयन वेतनमान का लाभ नहीं
- Primary ka master: शिक्षकों को अल्टीमेटम, यू डायस प्लस पोर्टल का डाटा पूर्ण नहीं हुआ तो रुकेगा वेतन
- किसी बच्चे की अपार आईडी बनाना अनिवार्य नहीं।