प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ-एआरओ परीक्षा वन डे वन शिफ्ट कराने की मांग के लिए बनी कमेटी रिपोर्ट पर छात्रों के पक्ष में न आने पर प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि कमेटी छात्रों की पक्ष में फैसला लेती है तो हम फैसले का स्वागत करेंगे। अगर छात्रों की पक्ष में कमेटी का निर्णय नहीं आता है तो उस पर पीसीएस की परीक्षा के बाद संवैधानिक तरीका अपनाते हुए अपनी बात को आयोग एवं सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे।
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप
- शिक्षा सेवा आयोग से भी ले सकेंगे टीजीटी 2011 जीवविज्ञान के साक्षात्कार पत्र
- प्रदेश को मिलेंगे 71 नए राजकीय डिग्री कॉलेज, होंगी बंपर भर्तियां
- छह जनवरी को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन