आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान द्वारा विकसित वीडियों कन्टेन्ट के उपयोग के सम्बन्ध में।
*समस्त BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *पी0एम0श्री विद्यालयों के लिए खेलकूद सामग्री / इक्विपमेंट क्रय किये जाने के संबंध में है।*
निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरांत एक सप्ताह के अंदर धनराशि पी0एम0श्री विद्यालयों के SMC खाते में हस्तांतरित करना सुनिश्चितकरें तथा स्पोर्ट्स अनुदान का उपभोग संलग्न निर्देशानुसार सुनिश्चित किया जाये।
उक्त पत्र ई मेल के माध्यम से पूर्व में ही प्रेषित किया जा चुका है ।
*आज्ञा से,*
*राज्य परियोजना निदेशक,*
*समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश।*